विभागीय निर्देशों के अनुरुप करें बालू घाटों की बन्दोबस्ती सह ई-नीलामी उपायुक्त
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव के द्वारा बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान झारखंड बालू खनन की नियमावली 2025 के तहत कैटेगरी-2 के बालू घाटों की नीलामी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।उनके द्वारा बताया गया कि नीलामी की पूरी प्रक्रिया विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप की जाएगी। उन्होंने कहा कि नीलामी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराई जाए, ताकि प्रक्रिया निष्पक्ष और सुचारू रूप से पूरी हो। बैठक में समिति के सदस्यों के साथ नीलामी से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और आगामी कार्य योजना पर सहमति बनी। बैठक में अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, जिला खनन पदाधिकारी सनी कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद रहे।