Type Here to Get Search Results !
BREAKING

भीलवाड़ा: सड़क सुरक्षा और जनजागरूकता को समर्पित है सुसमा अभियान" सुसमा अभियान के तहत 7 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा का संदेश

 *ब्यूरो रिपोर्ट* 

*स्वतंत्र राजपुरोहित* 



"सड़क सुरक्षा और जनजागरूकता को समर्पित है सुसमा अभियान" सुसमा अभियान के तहत 7 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा का संदेश"

भीलवाड़ा, 26 अगस्त। सुरक्षित सड़क मार्ग अभियान के तहत मुख्य अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग (गुण नियंत्रण) जसवन्त खत्री के निर्देशन में राजकीय सेठ मुरलीधर मानसिंहका बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाडा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पीडब्ल्यूडी विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग एवं सडक सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम के तहत मुख्य अभियन्ता एवं उनकी टीम के द्वारा शहरी सड़क मार्ग " शान्ति पंथ " 7.30 किमी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात राजकीय सेठ मुरलीधर मानसिंहका बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा में राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरूआत की गई।कार्यक्रम में राजकीय सेठ मुरलीधर मानसिंहका बालिका महाविद्यालय भीलवाडा की एनसीसी/एनएसएस / रेंजर्स की छात्राओं को हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जसवन्त खत्री ने नारी शक्ति के बारे में बताया और यह कहा कि सुसमा अभियान कार्यक्रम पूरी तरह "नारी शक्ति" को समर्पित है।उन्होंने बताया कि सुरक्षित सड़क मार्ग" सुसमा अभियान दिनांक 09 अगस्त 2025 (रक्षाबन्धन) से दिनांक 15 सितम्बर 2025 (अभियन्ता दिवस) तक आयोजित किया जा रहा है। 


यह यात्रा राजस्थान के 19 जिलों में जायेगी तथा इस यात्रा की शुरूआत जोधपुर जिले से हुई तथा यह यात्रा पूरे राजस्थान मे घुमकर बीकानेर मे जाकर इसका समापन होगा। यात्रा के 8वें चरण में यह यात्रा भीलवाडा पहुंची है। इस दौरान मंच पर श्रीमति परिधी सैनी, अध्यापिका एवं राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस खिलाडी, श्रीमति आशा ओझवानी, पारी प्रभारी सेठ मुरलीधर मानसिंहका विद्यालय, डॉ. अंजली अग्रवाल, सहायक प्राचार्य एवं एनएसएस प्रभारी, डॉ. रंजिता गर्ग, रेंजरिंग प्रभारी एवं सहायक प्राचार्य, सेठ मुरलीधर मानसिंहका बालिका महाविद्यालय भीलवाडा, श्रीमति संतोष गुर्जर, सहायक अभियन्ता एवं श्रीमति मधु मीणा, सहायक अभियन्ता सा.नि.वि. मंचाशीन रही। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियन्ता सा.नि.वि. वृत भीलवाडा संदीप झंवर, श्रीमान अधीक्षण अभियन्ता गुण नियंत्रण सा.नि.वि. वृत अजमेर अशोक कुमार खटीक, देवाराम विश्नोई, सुनिल गहलोत, वेद प्रकाश उपाध्याय, विरेन्द्र सिंह राठौड, डॉ. सावन कुमार जांगिड, पीडब्ल्यूडी विभाग, सेठ मुरलीधर मानसिंहका महाविद्यालय ,पॉलिटेक्निक कॉलेज भीलवाडा स्टाफ, सेठ मुरलीधर मानसिंहका महाविद्यालय की छात्राएँ, पीडब्ल्यूडी विभाग के सेवानिवृत अभियन्तागण एवं अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे। सुसमा कार्यक्रम के तहत पीडब्ल्यूडी विभाग की दो महिला सहायक अभियन्ता श्रीमती संतोष गुर्जर एवं श्रीमती मधु मीणा सडक सुरक्षा के मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करते हुए 43 विभिन्न संस्थाओं में जाकर 7092 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। मंच का संचालन सुश्री प्रगति पाण्डेय, सहायक प्रोफेसर, सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका महाविद्यालय, भीलवाडा द्वारा किया गया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe