रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077
मुश्किल वक्त है,अल्लाह से दुआएं मांगें', मस्जिद जान अली खां में जुमे की नमाज के दौरान तकरीर
फर्रुखाबाद के रकाबगंज तिराहा स्थित मस्जिद जान अली खां में जश्ने इब्तिदा हरम शरीफ का एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें शेखपुर खानकाह बुर्राकिया के सज्जादा नशीन मौलाना अजींजुल हक गालिब ने बयान किया था और कहा दूसरा जुमा ईद मिलादुन्नबी का अदा किया जाएगा l उन्होंने कहा डीजे की गाड़ियां नहीं लाना चाहिए यह सब गलत है इसके हम खिलाफ हैं और इसके बाद नमाज़े जुमा अदा की गईखानकाह बुर्राकिया के सज्जादा नशीन मौलाना अजींजुल हक गालिब ने कहा कि सब्र का दामन थामे रहें। दुआओं का एहतेमाम करें। जो मुश्किल वक्त आया है, उससे निजात पाने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका यही है। अल्लाह से दुआएं मांगें। वह शुक्रवार को मस्जिद जान अली खां में जुमे की नमाज के दौरान वहां मौजूद नमाजियों से अपील कर रहे थे। मस्जिद में काम के लिए लोग ज्यादा ज्यादा चंदा दे आज इस मस्ज़िद जान अली खां आप सबकी मेहनत रंग लाई है अल्लाह ताला सबको तरक्की दे l उन्हें मुल्क के सलामती अमन चेन की दुआ दी l
मस्जिद जान अली खां बुर्राकिया के सज्जादा नशीन मौलाना अजींजुल हक गालिब के बीच ही शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की l मस्जिद जान अली खां के सेकेट्री हाजी बिलाल अहमद और कमेटी के लोगों ने शेखपुर खानकाह बुर्राकिया के सज्जादा नशीन मौलाना अजींजुल हक गालिब फुल माला पहनाकर स्वागत किया हाजी बिलाल अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया
इस मौके पर क़ाज़ी सैय्यद मुताहिर अली, कारी मुख्तार आलम क़ादरी, हाफिस रियाज़, जाकिर खान मेराज अली, आफताब आलम, नाजिम अली आदि लोगों मौजूद रहे।