शाहाबाद में आठ दिन से लापता भाजपा बूथ अध्यक्ष का शव तालाब में मिला परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब आठ दिन से लापता भाजपा बूथ अध्यक्ष शैलेन्द्र उर्फ गौरी का शव करीमनगर रोड स्थित निवाड़ी तालाब में बरामद हुआ। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप लगाया कि शैलेन्द्र की मारपीट के बाद हत्या की गई और पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस पहले से ही इस घटना को संज्ञान में ले लेती तो शायद आज शैलेंद्र की हत्या नहीं होती।शव बरामद होने के बाद शाहाबाद पुलिस और परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। गुस्साए परिजनों ने पुलिस को शव कब्जे में नहीं लेने दिया। उनका कहना था कि पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी है। हालांकि मौके पर पहुंचे सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
स्थिति बिगड़ते देख कई थानों की पुलिस और प्रभारी एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने फिलहाल मारपीट के मामले से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। शैलेंद्र की मौत को सुनते ही उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी मौके पर पहुंच करके दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही और पीड़ित पक्ष की हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया।
फिलहाल इस घटना को लेकर अधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारण स्पष्ट हो पाएंगे। इस घटना से भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है।