*शक्तिपीठ धर्मग़ढ़ बाबा के परिसर पर आगामी नवरात्रि शतचंडी महायज्ञ लिए शुरू हुआ अन्नदान*
रसूलाबाद कानपुर देहात
रसूलाबाद के सिद्धपीठ श्री धर्मग़ढ़ बाबा के प्रांगण में आगामी होने वाले शारदीय नवरात्रि में वार्षिकोत्सव श्री शतचण्डी महा यज्ञ के लिए भक्तों ने अपना अन्न का भंडारण खोल कर भगवान शिव को श्रद्धा भाव से गांव गांव में जाकर भक्तों के हांथो दिया हुआ अन्न दान लेना शुरू कर दियाभक्तों का मानना है कि दान देने से कभी भी किसी प्रकार की कमी नहीं होती है । और शारदीय नवरात्रि में होने वाले विशाल भव्य धार्मिक अनुष्ठान में भक्तों के द्वारा बढ़चढ़ कर दान दिया जाता है। इस कार्य क्रम में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के साथ साथ रात्रि कालीन वेला में भगवान कृष्ण की पावन झांकियों का भी दिग्दर्शन कराया जाता है। जिसमें भारत के प्रकाण्ड विद्वानों के साथ सन्तों का भी समागम होता रहता है।वही दान लेने के लिए युवाओं की टोली हर हर महादेव के जयकारों के साथ शुरू करते हैं
अन्नदान में सम्मिलित श्री धर्मगढ़ बाबा सत्संग मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र यादव महामंत्री रानू मिश्रा सदस्य प्रमुख वीरू कुशवाहा पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद गुप्ता बउवन चौरसिया रामू मिश्रा टिंकू कुशवाहा आशुतोष सिंह सिसोदिया चंदन यादव विपिन मिश्रा चंदन गुप्ता माधुरी सहित भारी संख्या सत्संग मंडल के पदाधिकारियोने भाग लिया।
