जुगौरा ग्राम पंचायत में स्थाई लोक अदालत पर विधिक जागरूकता शिविर, महिलाओं ने ली कानूनी जानकारी
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र की ग्राम पंचायत जुगौरा के पंचायत घर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा के तत्वावधान में स्थाई लोक अदालत एवं राष्ट्रीय मध्यस्थता कार्यक्रम के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।शिविर की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शेर सिंह ने की। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा के पीएलवी राम सुन्दर ने ग्रामीणों को स्थाई लोक अदालत की कार्यप्रणाली, आमजन को मिलने वाली त्वरित न्यायिक सहायता एवं 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय मध्यस्थता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में उपस्थित समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में पंचायत सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सहित ग्राम की दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं और उन्होंने विधिक जानकारी प्राप्त कर सवाल-जवाब भी किए। ग्रामीण महिलाओं ने ऐसे शिविरों के आयोजन पर खुशी जताई और कहा कि इस प्रकार की जागरूकता से उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ लेने और अपने अधिकारों को समझने में मदद मिलती है।