Etawah News: अखिल भारतीय शिक्षा समागम में हिंदू विद्यालय जसवंतनगर के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता शिक्षक प्रदीप ने किया प्रतिभाग
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पांचवी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम में राष्ट्रीय मेंटर के रूप में हिंदू विद्यालय जसवंतनगर के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप कुमार यादव ने प्रतिभाग किया।प्रवक्ता प्रदीप यादव ने बताया कि अखिल भारतीय शिक्षा समागम में सभी को साक्षर बनाने के लिए उल्लास कार्यक्रम,छोटे बच्चों के लिए बाल वाटिका तथा जादुई पिटारा कार्यक्रम,माध्यमिक शिक्षा में सन 2030 तक सकल नामांकन अनुपात 100% करने के लिए कार्यक्रम, शिक्षण पद्धति में भारतीय भाषाओं का उपयोग, शिक्षा मेंआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग, निपुण भारत कार्यक्रम, समृद्धि कार्यक्रम,
ऑनलाइन शिक्षा के लिए स्वयं पोर्टल,
एनसीईआरटीके द्वारा संचालित राष्ट्रीय मेंटरशिप कार्यक्रम आदि के बारे में जानकारी दी गई।अखिल भारतीय शिक्षा समागम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सभा को संबोधित किया।