*छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्कूल के बालिकाओं को सुनीता द्वारा साइकिल वितरण बांदे*
*दूरराज ग्राम से आने वाले छात्राओं को साइकिल मिलने से स्कूल की राह और आसान छात्रों के पालको के चेहरे में प्रसन्नता*
*रिपोर्टर -उत्तम बनिक पखांजूर*
बांदे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया है जिसमें मुख्य रूप से शाला विकास समिति के अध्यक्षा एवं जिला पंचायत सदस्या श्रीमती सुनीता मंडल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रतन हालदार बांदे भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष आशिमा साहा, महामंत्री नीलकमल मंडल, मंत्री बिशोरानी दीवान, महिला समिति के झरना ब्रह्मा, सागरिका सिकदार साथ में स्कूल के प्राचार्य कृपा सिंधु घरामी, प्रधान पाठक टी, के, राय, थाना प्रभारी मनीष नेताम, उप निरीक्षक देवनारायण बंजारे, महिला सिपाही जागेश्वरी सलाम, पुष्पांजलि पटेल की उपस्थिति में कक्षा नवमी में अध्यंत्रण 59 बालिकाओं को वितरण किया गया,