*लोकेशन - पाकुड़*
*रिपोर्ट - सुजीत कुमार, ब्यूरो चीफ, पाकुड़*
*स्लग - पाकुड़ में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी का महापर्व*
*एंकर* झारखंड के पाकुड़ जिले में गणेश चतुर्थी को लेकर लोगों के बीच में खास उत्साह देखा जा रहा है। रेलवे मैदान स्थित सार्वजनिक गणेश पूजा समिति 27वा पूजा समारोह मना रही है।यह महोत्सव 30 अगस्त तक चलेगा। बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल से आए कलाकार इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जिसमें बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मटका फोड़ प्रतियोगिता शामिल है। तो वही हिरणपुर में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति अपना रजत जयंती वर्ष मना रही है।महिलाओं एवं कन्याओं द्वारा इस अवसर पर कलश यात्रा भी निकाली गई। रेलवे मैदान, पूजा स्थल और स्टेशन रोड को भगवा झंडों से सजाया गया है। कई घरों में भी गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है, जहां लोग भक्ति भाव से पूजा कर रहे हैं।
आज सुबह गणपति प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, पुष्पांजलि और आरती का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों भी में उमड़ती दिख रही है।
*विजुअल - स्टेशन चौक, पाकुड़*
*बाइट - ओमप्रकाश नाथ, कार्यकर्ता, सार्वजनिक गणेश पूजा समिति,पाकुड़*