Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हरदोई: अंतिम सोमवार पर कांवरियों का लगा तांता कई लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

 अंतिम सोमवार पर कांवरियों का लगा तांता कई लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक।


चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

9415707425

 मल्लावा,सावन माह के आखिरी सोमवार को बाबा सुनासीर नाथ धाम पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रविवार की मध्यरात्रि से भक्तों का तांता लगा रहा जो सोमवार को देर शाम तक भोले नाथ के दर्शन का सिलसिला चलता रहा। मंदिर कमेटी की तरफ से भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी व भक्तों को सुबिधा पूर्वक दर्शन हो सके इस बार प्राइवेट सिक्योरिटी बाउंसर रखें गये। 

प्राइवेट सिक्योरिटी की व्यवस्था एस डी ग्रुप के मालिक श्यामू द्विवेदी तथा शिवकांत दीक्षित द्वारा की गई। मंदिर कमेटी की तरफ से बाबा सुनासीर नाथ में लगने वाले मेले को राजकीय मेला घोषित किये जाने की मांग की गई। एम एल सी अवनीश कुमार ने जिलाधिकारी से इसमें आने वाली प्रक्रिया को मंदिर कमेटी से मिलकर बात करने को कहा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अभय शंकर शुक्ला ने बताया कि राजकीय मेला के लिए सांसद अशोक रावत,एम एल सी अवनीश कुमार,एम एल सी अशोक अग्रवाल ने राजकीय मेला घोषित किए जाने की संस्तुति कर दी है। जिलाधिकारी ने कमेटी से प्रपोजल देने के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर से बरसात का पानी निकलने के लिए एक नाले की स्वीकृति क्षेत्रीय बिधायक द्वारा की गई। मंदिर कमेटी की तरफ से नियुक्त वालंटियर कमेटी के सदस्य पुलिस प्रशासन व थाना प्रभारी बालेंद्र मिश्रा का नेतृत्व टीम में लगे उनके सहयोगियों द्वारा की गई । मेले को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने में प्रमुख भूमिका निभाई।समय समय पर जिलाधिकारी अनुनय झां तथा पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने भी मंदिर पर पहुंचकर प्रशासन की हौसला अफजाई करते रहे व आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहे। 

मंदिर कमेटी ने प्रशासनिक टीम का शांति पूर्वक मेला सम्पन्न कराने में धन्यवाद दिया है। आखिरी मेले के दौरान मंदिर कमेटी की तरफ से अभय शंकर शुक्ला अध्यक्ष, कमलेश प्रधान महामंत्री,प्रमोद मिश्रा,राम गोविंद शास्त्री, पं मंगल मिश्रा, भास्कर मिश्रा,संजीव पाठक,रामपाल दिवाकर,बाबू राठौर आदि उपस्थित रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe