ब्युरो रिपोर्ट
स्वतंत्र राजपुरोहित
सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, पंजीयन की वेबसाइट क्यू आर कोड का विमोचन
राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले साँसद खेल महोत्सव के पंजीयन की वेबसाइट क्यू आर कोड का विमोचन भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा द्वारा भाजपा जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुआ।साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि साँसद खेल महोत्सव का आयोजन देश भर में प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है इसी क्रम में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में साँसद खेल महोत्सव के पंजीयन का शुभारंभ हुआ ।
साँसद अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले साँसद खेल महोत्सव में कुल आठ प्रकार के खेल खेले जाएंगे जिसमे प्रत्येक खेल का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है क्रिकेट में राकेश कसेरा वॉलीबॉल में लक्ष्मी लाल सोनी बास्केटबॉल में राकेश पाठक फुटबाल में लादूलाल तेली हैंडबॉल में कुलदीप शर्मा कबड्डी में नंद लाल गुर्जर खो खो में अजय नोलखा कुश्ती में सत्यनारायण प्रजापत को नियुक्त किया है।।खेलो का पंजीकरण दिनांक 29 अगस्त से 20 सितंबर तक किया जाएगा व खेल 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक खेले जाएंगे। विमोचन कार्यक्रम में मंचासीन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा महापोर राकेश पाठक महामंत्रीप्रह्लाद त्रिपाठी, राकेश कसेरा, कुलदीप शर्मा थे। कार्यक्रम में प्रेम गर्ग ,कल्पेश चौधरी, लादूलाल तेली, लक्ष्मीलाल सोनी , आरती कोगटा अजय नौलखा, ऋतुशेखर शर्मा, रामानुज सारस्वत, पूरण डिडवानिया, प्रेम विश्नोई, विमल जैन, छोटू पुरबिया, पुनीत प्रताप सिंह,ललित अग्रवाल, गौतम शर्मा,हेमेंद्र सिंह उपरेड़ा,रमेश राठी,मंजू पालीवाल,उम्मेद सिंह राठौड़, अनीता आर्य,कन्हैयालाल खटोड़, लोकेश खंडेलवाल,ओम पाराशर, मोहिनी माली,आजाद शर्मा ,हीरा लाल बोहरा,रमेश मूंदड़ा ,शिव चन्नाल ,शिव लाल गुर्जर,नारायण जाट,लंकेश पाराशर,अनिल अग्रवाल, मुकेश शास्त्री,दीपक पाराशर, कैलाश सोनी, पंकज श्रोत्रिय,देवेंद्र गोयल,सी पी जोशी, सीमा चौधरी, कांता शर्मा, अरुण जैन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।।