उपजिलाधिकारी नायब तहसीलदार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
बिलग्राम हरदोई, के क्षेत्र अंतर्गत राजघाट चिरंजू पुरवा शेखन पुरवा कटरी बिछुहिया आदि गांव का निरीक्षण किया गया।जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी बिलग्राम एन राम व नायब तहसीलदार मुकेश चौधरी हमराही फ़ोर्स के साथ गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए राजघाट के कटरी बिछुहिया से लेकर विभिन्न गांवों का स्टीमर द्वारा बढ़ते जल स्तर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से बैठकर के बाढ़ से संबंधित वार्तालाप किया गया उन्हें आश्वासन दिया गया कि किसी भी समय प्रशासन की आवश्यकता होती है तो दिए गए नंबरों से दूरभाष द्वारा अपनी परेशानी अपनी शिकायत दर्ज करा कर हर संभव मदद देने के लिए राजस्व विभाग तत्पर है आदरणीय जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कई टीमों का गठित करके बाढ़ क्षेत्र इलाकों में पल-पल की रिपोर्टिंग की जा रही है। बाढ से डरने की आवश्यकता नहीं है नन्हे मुन्ने बच्चों पर विशेष निगाह रखना होगा इन्हें बाढ़ के गहरे पानी में जाने से निगरानी रखें सरकार किसानों की हर संभव मदद के लिए किट राशन उपलब्ध करा रही है ऐसी स्थिति में किसान भाइयों अपना संयम बनाए रखें और धीरे-धीरे जल स्तर अपनी सामान्य स्थिति पर पहुंचे जाएगा
उन्होंने यह भी कहा कि जिन गांवों में जल स्तर प्रवेश कर चुका है वह लोग अपने झुग्गी झोपड़ी छोड़कर के सरकारी पंचायत भवन अथवा प्राइमरी पाठशाला में अपना स्थान ग्रहण कर सकते हैं परंतु बढ़ते जल स्तर पर जिद बाजी ना करें। जो नुकसान साबित हो सकता है इस दौरान नायब तहसीलदार बिलग्राम मुकेश चौधरी एवं समस्त सुरक्षा बल के साथ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।