लोकेशन- रायसेन बरेली
संवाददाता- रणधीर सिंह धाकड़
मो, 6260926129
एनएच 45 पर गाय को बचाने के चक्कर में शराब से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर, हेल्पर हुए घायल।
भौड़िया के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब शराब से भरा एक ट्रक क्रमांक एमपी 20 एच वी 4124 अनियंत्रित होकर किसान के खेत में तार फैंसिंग तोड़ते हुए पलट गया। जिससे किसान की धान की फसल भी पूरी तरह खराब हो गई। घटना एन एच 45 भौड़िया के पास शनिवार रात्रि 2:00 की बताई जा रही है।सुबह शराब का ट्रक पलटने की खबर सुनते ही पीने वालों में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए।
सूचना मिलते ही पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक और हेल्पर को मामूली चोटें आईं, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पुलिस की जानकारी के अनुसार ट्रक भोपाल से जबलपुर डिपो जा रहा था जिसमें बियर किंगफिशर कंपनी की 1400 सौ पेटियां भरी हुई है।
ट्रक हेल्पर ने बताया कि गए अचानक गाय सामने आ जाने के कारण ट्रक तेज रफ्तार में था जिससे नियंत्रण हो गया, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस अब ट्रक के रूट और शराब की खेप से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है। ट्रक मालिक को सूचना दे दी गई है।