पेट्रोल पम्प पर लगे साइन बोर्ड में लगी आग समय रहते दमकल की मदद से पाया आग पर काबू हो सकता था बड़ा हादसा
भीलवाड़ा जिले के हम्मीरगढ़ के पास स्वरूपगंज चोराये के पास भारत पेट्रोल पंप की यह घटना है अज्ञात कारणों से पेट्रोल पंप पर लगे साइन बोर्ड में लगी आग से आसपास हड़कंप मच गया सूचना पर स्वरूपगंज की पुलिस मौके पर पहुंचती है सिपाही नेत्रराम गुजर ने अपनी जान की परवाह किए बिना पेट्रोल पंप पर लगे अग्नि संयंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जब आग पर काबू नहीं पाया गया तब दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया समय रहते आग बुझ गई गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नही हुआ बाक़ी समीप ही दो पेट्रोल पंप थे अगर आग फैलती तो बड़ी जन हानि हो सकती थी लेकिन दमकलों की मदद से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया ।।
विज्ञापन