बिनोद कुमार पांडे TTN न्यूज़ ब्यूरो चीफ चिरमिरी की खबर
हेडलाइन
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की समीक्षा बैठक में उठा चिरमिरी का दर्द – नेताओं ने सरकार और प्रशासन को घेरा
चिरमिरी से बड़ी खबर…गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की समीक्षा बैठक नागपुर एनएच 43 स्थित रेस्टोरेंट एंड स्वीट्स में बुधवार शाम चार बजे 27 8.2025.संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री नंदकिशोर राज रहे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ केरम, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष इरफान शेख, महासचिव डीएल भास्कर, कोषाध्यक्ष फैजल आलम, प्रचार मंत्री शशि राज, जिला महासचिव शेख इस्माइल और ग्राम पंचायत मुर्गा के सरपंच सुरेश आयाम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।बैठक में नेताओं ने कहा—चिरमिरी की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ रही है।
पीलिया के प्रकोप से कई मौतें हो चुकीं, अस्पताल में महीनों से सोनोग्राफी जैसी जरूरी सुविधा बंद है।
गर्भवती महिला ममता सोंधिया की परेशानी और नगर निगम कर्मचारी बाबूलाल की मौत प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है।
कर्मचारियों की वेतन समस्या, स्कूलों की अव्यवस्था और अवैध कारोबार पर भी नेताओं ने कड़ा हमला बोला।
बैठक में यह तय हुआ कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष को तेज करेगी और जब तक जनता को साफ पानी, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और पारदर्शी प्रशासन नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।

