*माता मान देवी मंदिर में हुआ कन्या पूजन पूर्णाहूति व विशाल भंडारे का आयोजन*
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई ,मल्लावां के मोहल्ला श्यामपुर स्थित माता मान देवी मंदिर में 25 अगस्त से आरंभ हुई शतचण्डी का महापाठ 30 तारीख को समाप्त हुआ। यजमान राजेश पाठक के द्वारा कन्या का पूजन विधि विधान से किया गया। यज्ञ का कार्य सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर यज्ञाचार्य राजेश मिश्रा, आचार्य मोहित देव शास्त्री, गिरिजा किशोरी अग्निहोत्री, आचार्य सुभाष मिश्रा,आचार्य दिवाकर मिश्रा द्वारा मंत्रोंच्चारण व कन्या का पूजन कराया। और वैदिक मंत्रों द्वारा हवन किया गया।इस अवसर पर राजेश पाठक, पदुम पाठक, मनोज अग्निहोत्री, प्रकाश चंद्र गुप्ता, चंद्र देव अग्निहोत्री, हर्ष देव अग्निहोत्री, मुरारी मिश्रा, विकास पाठक, जितेंद्र पाठक, आकाश द्विवेदी, विप्लव द्विवेदी, अजय शर्मा, संदीप पाठक, सुजीत द्विवेदी, उपस्थित रहे। आगे यज्ञाचार्य राजेश मिश्रा यजमान राजेश पाठक ने बताया कि 31/08/ 2025 को दिन रविवार को पूर्ण हवन किया जाएगा जिसमें 11 ब्राह्मण बैठेंगे यज्ञाहुति डालेंगे और हवन पूर्ण होने पर कन्याओं को भोजन कराया जाएगा। और आगे यजमान राजेश पाठक ने बताया उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। विशाल भंडारे के आयोजन में यजमान ने अपील की है कि माता के विशाल भंडारे में आकर माताजी का आशीर्वाद प्राप्त करें और भंडारे का प्रसाद प्राप्त करें। माता सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।