पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना शाहाबाद हत्याकांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मृतक के घर पहुंचे हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
शाहाबाद हरदोई,दिनांक 29.08.2025 को थाना शाहाबाद क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला मूजागढ़ के निकट तालाब में अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल थाना शाहाबाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तालाब से शव को गोताखोरों की सहायता से निकलवाया गया। मृतक की शिनाख्त के क्रम में मृतक की पहचान शैलेन्द्र पाण्डेय उर्फ गौरी पुत्र रामलाल उम्र करीब 33 वर्ष निवासी मोहल्ला निहालगंज कस्बा व थाना शाहाबाद जनपद हरदोई के रूप में हुई।
दिनांक 22.08.2025 को रामलाल पुत्र रामगोपाल निवासी मोहल्ला निहालगंज थाना शाहाबाद की तहरीर के आधार पर थाना शाहाबाद पर मु०अ०सं० 557/25 धारा 115(2)/140 (1) बीएनएस बनाम 1. मुंशी खां 2. पिंटू 3. धीरु अवस्थी 4. पवन भारद्वाज के विरुद्ध पंजीकृत है। विवेचना के आधार पर धारा 103 (1)/3(5)/238 बीएनएस की वृद्धि की गयी।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के परिजनों से वार्ता कर घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। थाना शाहाबाद पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित नामजद अभियुक्त 1. मुशी खां पुत्र मुस्ताक निवासी मोहल्ला मूजागढ़ थाना शाहाबाद जनपद हस्दोई व 2. पिंटू वर्मा पुत्र ज्याला शंकर निवासी मोहल्ला जंगलिया थाना शाहाबाद जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है। जल्द ही शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी होगी ।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त पिटू वर्मा मृतक शैलेन्द्र को बार में लेकर गया था। जहां पर पूर्व से मौजूद मुंशी खां एवं अन्य अभियुक्तगण द्वारा किसी बात को लेकर मृतक शैलेन्द्र के साथ मारपीट की गई।
शैलेन्द्र की डेड बॉडी बार के कुछ किलोमीटर दूर तालाब में दिनांक 29.08.2025 को मिली थी। घटना के प्रत्येक बिंदु की गहनता से विवेचना की जा रही है। मुंशी खां उर्फ मुस्फिक पुत्र मुस्ताक निवासी मोहल्ला मूजागढ़ थाना शाहाबाद जनपद हरदोई।. पिंटू वर्मा पुत्र ज्यालाशंकर निवासी मोहल्ला जंगलिया अल्हापुर थाना शाहाबाद जनपद हरदोई।
गिरफ्तार करने वाले अति० निरीक्षक शिवगोपाल थाना शाहाबाद जनपद हरदोई। उ०नि० अभिनेन्द्र कुमार थाना शाहाबाद जनपद हरदोई।
हे0का0 अभिनन्दन थाना शाहाबाद जनपद हरदोई। का० हर्षित थाना शाहाबाद जनपद हरदोई। का० रोबिन थाना शाहाबाद जनपद हरदोई।।
