*प्रदेश में सक्रिय मानसून परिस्थितियों के कारण भारी से अत्यधिक भारी वर्षा*
ब्यूरो रिपोर्ट
मानसून द्रोणी के अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर में खिसककर प्रदेश के शामली, शाहजहांपुर और राजधानी लखनऊ से होकर गुजरने तथा बिहार से संलग्न प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी भाग पर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण आ रही मानसूनी पुरवा हवाओं की 74° पूर्वी देशांतर के आसपास अवस्थित पश्चिमी विक्षोभ की पछुआ हवाओं से हो रही प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप बनी अनुकूल सिनाप्टिक परिस्थितियों के प्रभाव से प्रदेश में जारी भारी से बहुत भारी वर्षा का दौर आगामी 24-36 घण्टों तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसे ही जारी रहने की संभावना है तदुपरांत 5 अगस्त से इसमें उत्तरोत्तर कमी के साथ प्रदेश में भारी वर्षा का दौर 6 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है|इस दौरान आज सुबह 08:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक सिद्धार्थनगर (96 मिमी), फुर्सतगंज-अमेठी (70.1 मिमी), बरेली (66.6 मिमी) एवं कौशांबी (65.5 मिमी) में भारी वर्षा के साथ राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद में सर्वाधिक 61.5 मिमी तथा एयरपोर्ट पर 34.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई जिससे राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.8°C नीचे 28.5°C पर लुढ़क गया तथा कल भी राजधानी लखनऊ में ज्यादातर स्थानों पर मध्यम वर्षा के साथ कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना के दृष्टिगत तापमान सामान्य से नीचे बने रहने की संभावना है|
