Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: डीएम की समीक्षा बैठक में लापरवाही पर एड़ीओ मल्लावां बीडिओ व एड़ीओ साड़ी का वेतन रोका

 डीएम की समीक्षा बैठक में लापरवाही पर एड़ीओ मल्लावां बीडिओ व एड़ीओ साड़ी का वेतन रोका ।


चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

हरदोई,विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं एनआरएलएम आदि की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनपद की सीएम डैशबोर्ड की चौथी रैंक मिलने पर बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्मार्ट आँगनबाड़ी केंद्रों को आकर्षक बनाया जाये। डिजिटल पुस्तकालयों की स्थापना में तेजी लायी जाये। अंत्येष्टि स्थलों के कार्य में तेजी लायी जाये। जहाँ अंत्येष्टि स्थल व अन्नपूर्णा भवन का आँगणन अभी तक अधिशाषी अभियंता आरईडी को नहीं भेजा गया है वह खण्ड विकास अधिकारी तत्काल इसे भिजवाना सुनिश्चित करें। पंचायत गेटवे से भुगतान में लापरवाही न की जाये। लापरवाही पर उन्होंने एडीओ पंचायत मल्लावां का वेतन रोकने के निर्देश दिए। टीएमपी पोर्टल पर ख़राब प्रगति पर एडीओ पंचायत सांडी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

 बीडीओ सांडी की बैठक में अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। सभी कॉमन सर्विस सेंटरों को सक्रिय किया जाये। निर्मित आरआरसी केंद्रों की सक्रियता सुनिश्चित की जाये। मनरेगा की समीक्षा में उन्होंने कहा कि स्कूलों में खेल के मैदानों का अवशेष कार्य जल्द पूरा किया जाये। सभी बाल वाटिकाओं को संचालित कराया जाये। कुओं को रिचार्ज करने व संरक्षित का कार्य तेजी से पूरा किया जाये। कुओं से ऊपर किसी न किसी प्रकार की छतरी अवश्य बनवायी जाये। इस सम्बन्ध में किये गए कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने बीडीओ बेंहदर की सराहना की। मनरेगा के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप लोगों को कार्य दिया जाये। कम मानव दिवस को लेकर एपीओ की जवाबदेही तय की जाये। सड़क किनारे स्थित अमृत सरोवरों के किनारे वेंडिंग जोन विकसित किया जाये। 


एनआरएलएम की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप महिला समूहों का गठन किया जाये। गठित समूहों के खाते खुलवाने में देरी न की जाये। पारिवारिक संतृप्तीकरण में तेजी लायी जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe