लोकेसन = भितरिया , लवकुशनगर
मध्य प्रदेश
संवाददाता = अशोक राजपूत
TTN -24 News
9575156463
हेडलाईस = पुलिस की मौजूदगी मे , अनाबेदक की सहमती से , नायब तहसीलदार लवकुशनगर के आदेशानुसार श्री राम जानकी मंदिर की पीछे वाली रास्ता मे लगा गेट टूटा, ग्रामवासी खुश !एंकर = मध्य प्रदेश के छतरपुर मे ,
लवकुशनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भितरिया मे श्री राम जानकी मंदिर की पीछे वाली रास्ता तथा गेट लगाने से ग्रामवासियो एवं भूमिस्वामी अखलेश, जगदीश, राममिलन यादव का आपसी बिवाद हुआ तथा वह आज नायब तहसीलदार लवकुशनगर ने आपसी मसवरा कराकर सहमती से सुलझाया !
ग्रामवासियो ने जन सुनवाई मे कलेक्टर छतरपुर को ज्ञापन दिया था , कलेक्टर छतरपुर ने नायब तहसीलदार लवकुशनगर को जांच हेतु आदेसित किया ! नायब तहसीलदार लवकुशनगर ने पठा चौकी पुलिस की मौजूदगी मे भितरिया गाँव मे जाकर जांच की तथा श्री राम जानकी मंदिर की पीछे वाली रास्ता मे लगे गेट एवं रास्ता मे हुए बिवाद को आपसी समझौता कराकर अनाबेदक की सहमती से रास्ता खुलवाया !
मंदिर की पीछे वाली रास्ता मे लगे गेट को निकलवाकर ग्रामवासियो को रास्ता दी गईं !
वाईट = नायब तहसीलदार
लवकुशनगर (म. प्र.)
