देवी ध्वजा लेकर यजमान राजेश पाठक पहुंचे माता मान देवी मंदिर
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावां यजमान राजेश पाठक अपने निज निवास गंगारामपुर से माता मान देवी मंदिर में शतचण्डी यज्ञ के आयोजन में ध्वज लेकर सम्मिलित हुए जहां पर सैकड़ो की संख्या में उनके साथ माता के भक्त जननिज आवास से घंटा घड़ियाल एवं शंखनाद की ध्वनि करते हुए भक्ति भाव में शराबोर ध्वज लेकर माता मान देवी मंदिर पहुंचे।मंदिर परिसर में पहुंचने के उपरांत राजेश पाठक सहित सभी माता के भक्तों ने माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। यज्ञाचार्य पंडित राजेश मिश्रा ने पूजन की तैयारी कर यजमान ने मंदिर में माता की प्रतिमा के सामने सपत्नीक पूजन अर्चन किया। पंचांग पूजन व वेदी पूजन वैदिक मंत्रों द्वारा आचार्य राजेश मिश्रा ने कराया। इस अवसर पर अन्य आचार्य भी मौजूद रहे आचार्यों में गुरुदेव अग्निहोत्री, आचार्य मोहित देव शास्त्री,आचार्य सुभाष मिश्रा आचार्य दिवाकर मिश्रा मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम 25 अगस्त से आरंभ होकर 31 अगस्त को पूर्ण आहुति के बाद विशाल कन्या भोज व भंडारा माता की इच्छा तक होगा। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य चंद्रदेव अग्निहोत्री प्रकाश चंद्र गुप्ता मनोज अग्निहोत्री पदुम पाठक, अनिल पाठक विकास पाठक, जितेंद्र पाठक, संदीप मिश्रा, मुरारी मिश्रा, संदीप पाठक संतोष शुक्ला ,आकाश द्विवेदी ,अनुज शुक्ला,अजय शर्मा आदि मौजूद रहे। ध्वजा फेरी में मौजूद रहने वालों में आचार्य चंद्र कुमार पाठक नितिन गुप्ता मनीष सोनी अरविंद वर्मा, आकाश यादव, श्यामू यादव, आशीष गुप्ता, संतोष शुक्ला महेश श्रीवास्तव धीरज श्रीवास्तव राधा मोहन वर्मा, छोटे,सागर पाठक ,गोपाल सोनी सुजीत द्विवेदी आदि माता के भक्त गण सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।