चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
बिलग्राम हरदोई के क्षेत्र अंतर्गत गांवों में कार्यवाहक तहसीलदार बिलग्राम यशवंत सिंह ने दौरा कर के बाढ़ से प्रभावित आम जनमानस को हर संभव मदद करने का आश्वासन दियाबताते चले की कार्यवाहक तहसीलदार यशवंत सिंह ने ग्राम जरैला सढियापुर आशा पुरवा बांणकरेहका आदि बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा करके किसानों से वार्ता कर उन्हें हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया उन्होंने यह भी कहा कि मेरे सीयूजी नंबर पर किसी भी विपत्ति के समय फोन करके समस्या को बताया जा सकता है तहसील प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है।
गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर को ग्रामीणों से बताया कि छोटे बच्चों को बाढ़ क्षेत्र में जाने से रोके और उन्हें यह भी बताएं कि पानी से कभी भी खतरा हो सकता है बढ़ते जल स्तर पर बताया कि राजस्व निरीक्षक हल्का लेखपाल एवं हल्का सिपाही से बराबर सूचना आदान-प्रदान करते रहें जिससे आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला अधिकारी के निर्देशन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कई टीमें गठित की गई है बराबर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में टीम जाकर के प्रभावित किसानों को हर संभव मदद दे रही है सरकार ने वादा किया है कि किसी भी किसान को बाढ़ से डरना नहीं है। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक लेखपाल एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।