*पखांजूर : कांग्रेस के आपत्तिजनक टिप्पणी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई हेतु दिया ज्ञापन*
*रिपोर्टर -उत्तम बनिक पखंजौर*
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पदाधिकारी राजदीप हालदार एवं सुप्रकाश मलिक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन सौंपा है।यह टिप्पणी विधायक विक्रमदेव उसेंडी के बारे में थी.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पखांजूर में धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता शुप्रकाश मल्लिक और राजदीप हालदार ने अंतागढ़ विधायक को लेकर विवादित बयान दिए और 'विधायक चकना बेचता है' जैसे नारे लगाए।
बीजेपी ने इस टिप्पणी का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. भाजपा ने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्ञापन देने के दौरान भाजपा जिला मंत्री मोनिका साहा, मंडल अध्यक्ष पखांजूर दीपांकर राय, कापसी अजय बाछाड़, शंकर सरकार, एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुर्रे। ज्ञापन लेते हुए