Etawah News: जसवंतनगर तहसील में 79वीं स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया गया
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर मॉर्डन तहसील में 79 वीं स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया गया। उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार नेहा सचान, रजिस्टर कुलदीप सक्सेना व न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिप्रसाद ने तहसील लेखपालों व तहसील स्टाप कर्मियों को अपने कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई।बाद में तहसील सभागार में उपस्थित लेखपालों ने देश के शहीदों को याद किया तथा इस अवसर पर तहसील के वक्ता व लेखपालों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीदों को श्रंद्धाजलि देते हुए देश के वीरों की गाथाओं को पंक्ति के रूप में प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन मनीष दुबे ने किया।