रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश
9452755077
गर्भवती महिला को पहले नाव से पार कराई नदी, फिर अस्पताल पहुंचाया गया,
फर्रुखाबाद जिले के धर्मपुर कटरी क्षेत्र ग्राम पंखिया नगला में रहने वाली 4 गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के लिए आशा शमा बेगम व उसके परिजनों को नाव का सहारा लेना पड़ा lजानकारी के अनुसार, तमन्ना पति रानू अंसारी 20 वर्ष, शकीला खातून पति कमल हसन,22 वर्ष, बबली पति शहरून हसन 28 वर्ष, सीमा पति मसरूर 25 वर्ष,ग्राम पंखिया नगला की निवासी हैं। जो उन्हें आशा शमा बेगम ने नाव में बैठकर लेकर लोहिया अस्पताल ले जाया गया l आशा शमा बेगम ने बताया कि नाव का किराया 30 रूपये है जो हम लोगों को देना पड़ता है आज हम सरकारी नाव से आए हैं उसके रूपये नहीं लगे हैं l आशा शमा बेगम ने बताया कि डॉक्टर ने उन लोगों की जांच करके उंहें अपने गांव के लिए भेज दिया