शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जायेगा और गरीबों की भूमि आदि पर अवैध कब्जा मुक्त कराये जायेगें:- आशीष सिंह, आशू
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
लाभार्थीप्रद योजनाओं का लाभ गरीब एवं पात्र लोगों को प्राथमिकता पर दिलायेंः-अनुनय झासरकारी एवं गरीबों की भूमि पर किये गये अवैध कब्जों का कब्जा मुक्त करायेंः-नीरज जादौन
आज तहसील बिलग्राम में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मा0 विधायक आशीष सिंह, आशू, जिलाधिकारी अनुनय झा की संयुक्त अध्यक्षता मेें किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक ने अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण आदि की समस्याओं पर फरियादियों को आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जायेगा और गरीबों की भूमि आदि पर अवैध कब्जा मुक्त कराये जायेगें और कब्जा करने वालों पर सख्त कार्यवाही कराई जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अवैध कब्जा एवं अतिक्रमों की शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकारी व गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जों का चिहिन्त करें तथा अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण करने वालें लोगों पर इंटी भूमाफिया के अन्तर्गत कार्यवाही करें। विद्युत संबंधी शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये बाढ़ प्रभावित गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल करने के प्रयास तेज करें और विद्युत उपभोक्ताओं का ससमय निस्तारण सुनिश्चित करायें। निराश्रित महिला, दिव्यांगजन एवं वृद्वावस्था पेंशन की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन पेंशनरों की पेंशन किसी कारण बन्द हो गयी है उनकी जांच करायें और पात्रता के आधार पर पेंशन पुनः खातों में भेजना सुनिश्चित करें। राशन वितरण संबंधी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के कार्ड धारकों को समय पर राशन उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की लाभार्थीप्रद योजनाओं का लाभ गरीब एवं पात्र लोगों को प्राथमिकता के आधार पर दिलायें और निर्माण कार्यो को पूरी गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार समय पर पूर्ण करायें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि राजस्व विभाग टीम के साथ समन्वय बनाकर सरकारी एवं गरीबों की भूमि पर किये गये अवैध कब्जों का कब्जा मुक्त करायें। इसके उपरान्त मा0 विधायक ने आयुष्मान कार्ड एवं वीपीएल राशन कार्ड प्रदान किये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं सीओ बिलग्राम सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी, बीडीओ, ईओ, सीडीपीओ आदि उपस्थित रही।