Etawah News: चोरी की गाड़ी से शराब तस्करी करने वाले दो तस्कर को इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25 लाख की शराब बरामद
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
इटावा: इटावा पुलिस ने शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है । दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार हुए हैं । पुलिस ने करीब 25 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब और चोरी का मैक्सीट्रक बरामद किया है।एसओजी, सर्विलांस और थाना बकेवर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 103 पेटी अंग्रेजी शराब यानी करीब 900 लीटर बरामद हुई है। गिरफ्तार तस्करों के पास से चोरी की महिन्द्रा बुलेरो मैक्सीट्रक और फर्जी नम्बर प्लेट भी मिली।एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया ये लोग राजस्थान से शराब लाकर बिहार सप्लाई कर रहे थे। दो आरोपी पकड़े गए हैं, बाकी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार तस्कर मानवेन्द्र उर्फ मन्नू और अंकित उर्फ नेता हैं। जबकि पंकज उर्फ वीरभान, नितिन तिवारी और नंदकिशोर उर्फ नंदू फरार हैं। पुलिस टीम को एसएसपी ने 25 हज़ार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
बाइट: ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, एसएसपी इटावा