*रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 9452755077*
*500 से ज्यादा ट्रैक्टरों की तिरंगा यात्रा से फर्रुखाबाद हाईवे जाम,लिंक एक्सप्रेसवे नहीं बांध चाहिए :अजय कटियार*
फर्रुखाबाद में दिनांक 13 अगस्त को राष्ट्रीय आवाहन पर ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें पंद्रह सूत्रीय राष्ट्रीय ज्ञापन और पंद्रह सूत्रीय जिला स्तरीय ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम नगर मजिस्ट्रेट को *(सात किलोमीटर की ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाल कर एवं लिंक एक्सप्रेसवे के विरोध में और जनपद में गंगा नदी पर बांध बनाए जाने के बैनर भी किसान लेकर चल रहे)* सातनपुर आलू मंडी में सौंपा गया ,जनपद के सातों ब्लॉकों से किसान अपने अपने ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं।इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि किसान की जमीन कोई नहीं ले सकता जब तक किसान नहीं चाहेगा मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जोशी ने कहा कि ये सरकार अन्नदाता का अपमान कर रही है किसानों को झूठे सपने दिखा रही है हम जिला प्रशासन को चेतना चाहते की लिंक एक्सप्रेसवे के लिए किसानों के साथ आगे जबरदस्ती की तो लड़ाई आर पार की होगी इस अवसर पर बोलते हुऐ जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने कहा कि जनपद में लिंक एक्सप्रेसवे की कोई जरूरत ही नहीं है जिस तरह से लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा उसी के समानांतर पहले से ही राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी उपलब्ध है इसी हाइवे को सिक्स लेन के दिया जाए और लिंक एक्सप्रेसवे की जगह जनपद में बांध बनाया जाए जिससे जनपद का किसान हर वर्ष बाढ़ की भीभीषका को झेलता है उससे बचाया जा सके और जनपद की तरक्की तभी होगी जब जनपद का किसान खुशहाल होगा जब उसे अपनी जमीन पर पूरे वर्ष खेती करने को मिलेगी।
आगे उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए जो आश्रय स्थल बनाए गए हैं उन सभी स्थलों में तले लगे हुए है इस बार बाढ़ बहुत ज्यादा विकराल रूप धारण किया हुए है जिला प्रशासन तत्काल प्रभाव से आश्रय स्थलो को सुचारू रूप से खोले और आम जन मानस को राहत मिले और आगे उन्होंने कहा कि खाद किसानों को समय से उपलब्ध नहीं हो रही है जिससे किसानों में बहुत आक्रोश है खाद की कमी को अभिलंब पूरा किया जाय आगे बोलते हुए कहा कि जनपद में सिर्फ एक चीनी मिल है उसमें भी भ्रष्टाचार चरमसीमा पर व्याप्त है चीनी मिल के सीसीएम और मुख्य लेखाधिकारी सात से आठ वर्षों के समय से चीनी मिल में डटे हुए हैं जिनके प्रति किसानों में बहुत आक्रोश है जिससे चीनी मिल में भ्रष्टाचार चरमसीमा पर होता है चीनी मिल में पेराई सत्र से पहले उसकी मरम्मत का कार्य पूरा करा लेना चाहिए जिससे किसानों को पेराई सत्र के समय मिल बार बार खराब होती है तो किसानों को सर्दी के मौसम में रात में रुकना पड़ता है और कई दिनों तक फिर मरम्मत कार्य चलता रहता है आगे बोलते हुए कहा कि जनपद के किसानों को अगर जिला प्रशासन ने बेवजह परेशान किया तो सौ बार सोचना पड़ेगा |इस अवसर पर जिला संरक्षक छविनाथ शाक्य, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मिश्रा, ब्रजेश गंगवार, संजीव सिंह सोमवंशी,सुबोध यादव, जिला महासचिव अभय यादव, जिला प्रवक्ता गोपी शाक्य,जिला मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा,जिला सचिव संजय उर्फ बिजनेश यादव,पुजारी कटियार,सुशील दीक्षित बाबा जी,सुग्रीव सिंह पाल,संजीव यादव जिला प्रचार मंत्री राजेश उर्फ गुड्डू यादव, राजेश गंगवार, संजीव मिश्रा अरविंद गंगवार,तहसील अध्यक्ष अमृतपुर अनीश सिंह सोनू सोमवंशी,तहसील अध्यक्ष कायमगंज कश्मीर गंगवार, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदाबाद राजीव उर्फ बड़े यादव,ब्लॉक अध्यक्ष बढ़पुर शिवराम शाक्य, ब्लॉक अध्यक्ष कमालगंज पवन जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेपुर अजीत कुमार उर्फ टिंकू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष शमसाबाद सतीश कठेरिया, ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज अंकेश गंगवार,संजीव कुमार,राजीव ठाकुर,अभय गंगवार,रजत गंगवार, बिट्टो अवस्थी,तारा देवी ,मनोरमा,कुसुमलता,सीतादेवी सहित सैकड़ों किसान ट्रैक्टरों के साथ उपस्थित रहे |