Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

लखनऊ: बारिश के मौसम में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा जी20 रोड स्थित बैराज और गऊघाट स्थित बैरल 32 पंपिंग स्टेशन पर पहुंच कर लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा

 DM लखनऊ विशाख G उतरे ग्राउंड जीरो पर.


*वर्षा के दौरान जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चायन कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विशाख जी0 कर रहे क्षेत्र भ्रमण, पहुंचे जनेश्वर मिश्र पार्क गेट न2 स्थित बाढ़ पंपिंग स्टेशन*है


*बारिश के मौसम में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा जी20 रोड स्थित बैराज और गऊघाट स्थित बैरल 32 पंपिंग स्टेशन पर पहुंच कर लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा*

ब्यूरो रिपोर्ट 

04 अगस्त 2025 लखनऊ।

भारी बारिश के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क गेट न2 स्थित बाढ़ पंपिंग स्टेशन, गऊघाट स्थित बैरल 32 पंपिंग स्टेशन और जी20 रोड स्थित बैरल पहुंच कर जलस्तर का मुआयना किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए की बैराज पर जलस्तर को मेंटेन किया जाए एवं लगातार निगरानी सुनिश्चित करे जिससे कि नगरीय क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से बचा जा सके। 

 निरीक्षण की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क गेट न2 स्थित बाढ़ पंपिंग स्टेशन से की गई। अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि भटपुरा और नैमिष स्टेशन पर निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। वर्तमान में जल स्तर सामान्य स्थिति पर है। जल स्तर बढ़ने की दशा में बैराज के गेटों को ऑपरेट करते हुए जल स्तर को मेंटेन किया जाएगा। मुख्य अभियंता नगर निगम द्वारा बताया गया कि पंपिंग स्टेशन स्थित स्ट्राम वाटर ड्रेन में गोमती नगर, सेक्टर 8 इंदिरानगर, मुंशी पुलिया, पटेल नगर आदि क्षेत्रों का पानी आता है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी ड्रेनों की नियमित निगरानी सुनिश्चित कराई जाए, ताकि कही भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। 


           उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा गऊघाट स्थित सर कटे नाले स्थित बैरल नंबर 32 पंपिंग स्टेशन और गऊघाट पम्पिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। नगर निगम जोनल अधिकारी जोन 6 द्वारा बताया गया कि बैरल नंबर 32 पर कुल 13 पंप लगे है जोकि सभी कार्यशील अवस्था में है। उनके द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अत्यधिक वर्षा की स्थिति में गेट बंद कर के पंपों के माध्यम से पानी निकाला जाता है। बारिश के मौसम के दृष्टिगत सभी कर्मचारियों द्वारा 24×7 कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सभी बैरल पर जल स्तर सामान्य पाया गया। 

  उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा जी20 रोड स्थित बैरल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता नगर निगम द्वारा बताया गया कि सभी पंपिंग स्टेशन कार्यशील है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सिंचाई एवं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सामन्जस्य स्थापित करते हुए बैराज के गेटों का संचालन यह सुनिश्चित करते हुए किया जाये कि जलभराव की स्थिति न उत्पन्न होने पाये। 


        निरीक्षण के समय नगर निगम के उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि अतिरिक्त पम्पों/जेनसेट की व्यवस्था वर्षाकाल के लिये कर ली जाये जिससे कि जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो एवं सिंचाई विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शहरी क्षेत्र में 24 घण्टे टीमों को लगाकर सतत् निगरानी की जाये एवं किसी भी स्थल पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न न होने पाये।


निरीक्षण के दौरान नगर अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई विभाग एवं चीफ इंजीनियर नगर निगम सहित अन्य अधिकारी रहे उपस्थित रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe