Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

Top News... TTN 24 समय का सच

 Top News....

1. केंद्रीय कैबिनेट ने National Sports Policy 2025 को मंजूरी दी, भारत सरकार 2036 में ओलम्पिक खेलों की मेजबानी के लिए दमदार दावेदारी की तैयारी कर रही है


2. देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के ख़िलाफ़ रेखा सरकार ने जंग तेज कर दी है. आज (मंगलवार) से ईंधन स्टेशनों पर 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीज़ल गाड़ियों को डीज़ल नहीं देने का अभियान शुरू हो चुका है. इसका मकसद है कि पुराने गाड़ियों की वजह से राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण की स्तर को कम किया जाए.


3. चीफ जस्टिस गंवई ने आज ऐतिहासिक फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट के स्टॉफ में अनुसूचित जाति के लिए 15% व अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5% आरक्षण लागू करने का आदेश दिया साथ हु 200 प्वाइंट का रोस्टर भी लगाया।


4. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति व्यापारी एलॉन मस्क के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है आज एक पत्रकार से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा की हम एलॉन को वापस साउथ अफ्रीका भेजने के बारे में विचार कर सकते हैं साथ ही एलोन मस्क के विरोध के बावजूद अमेरिका को कर्ज में डूबने वाला बिग ब्यूटीफुल बिल 51- 50 के वोट से अमेरिकी सीनेट में पास हो गया ।


5. ग्रामीण विकास और पंचायती राज संबंधी संसदीय समिति की बैठक में मंगलवार (01 जुलाई) को तब विवाद उठ खड़ा हुआ, जब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने उस मीटिंग में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर और अभिनेता से सामाजिक कार्यकर्ता बने प्रकाश राज को देखा। उन दोनों सामाजिक कार्यकर्ताओं को देखते ही भाजपा सांसदों ने हल्ला करना शुरू कर दिया और मीटिंग से वॉकआउट कर गए, संसदीय समिति ने हल्ला-हंगामा देखते हुए तब समिति की बैठक अचानक खत्म कर दी। इससे पहले भाजपा सांसदों ने सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर का पक्ष सुनने के समिति के फैसले का खुलकर विरोध किया। इस बैठक भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन अधिनियम 2013 में उचित मुआवजा और पारदर्शिता का अधिकार के कार्यान्वयन और उसकी प्रभावशीलता पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी।



6. उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता के बीच कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड तोड़ रही है। वाराणसी में 33 साल का रिकॉर्ड टूटा तो दो जिलों में भारी बारिश हुई। लखीमपुर में 24 घंटों के दौरान 212 मिलीमीटर और बाराबंकी में 165 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों समेत कुल 20 जिलों के लिए भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। इनमें नौ जिलों में बहुत भारी बारिश (heavy rain) की संभावना जताई गई है, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है 


7. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार कहा है कि प्रदेश को पहले आयुष विश्वविद्यालय का उपहार देने के बाद सरकार जन आरोग्यता के लिए हर जिले में 100 बेड का आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाएगी। यहां पंचकर्म, क्षारसूत्र जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के छह मंडल मुख्यालयों पर आयुष महाविद्यालय बनाने का निर्णय लिया है। इन मंडलों में अभी आयुष महाविद्यालय नहीं हैं। वेलनेस सेंटर और महाविद्यालय से युवाओं को अपने ही इलाके में बड़ी संख्या में रोजगार मिल सकेगा।


8. मंगलवार को भाजपा ने 6 राज्यों में अपने अध्यक्षों का चुनाव किया। पिछले साल पार्टी के आंतरिक चुनाव शुरू होने के बाद से अब तक 22 राज्यों में उसके संगठनात्मक प्रमुखों का चुनाव हो चुका है। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक आवश्यक औपचारिकता भी पूरी हो गई है, गौरतलब है कि महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं। यहां पार्टी ने संगठन में लंबे समय तक काम करने वाले और सामाजिक मानदंडों पर खरा उतरने वाले नेताओं को प्राथमिकता दी है। महाराष्ट्र में रवींद्र चव्हाण, तेलंगाना में एन रामचंदर राव, आंध्र प्रदेश में पी वी एन माधव, हिमाचल प्रदेश में राजीव बिंदल और उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट को पार्टी अध्यक्ष घोषित किया गया है। इसके अलावा अंडमान निकोबार में अनिल तिवारी को पार्टी अध्यक्ष चुना गया है।


9. पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से चल रही तनातनी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ से फोन पर बात की है। राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को दिए गए अमेरिका के "अटूट समर्थन" की सराहना की। फोन पर बातचीत में सिंह और हेगसेथ ने भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को लेकर भी वार्ता की।


10. भारतीय स्टॉक मार्केट में आज का दिन उतार चढ़ाव भरा रहा पहले गिरने के बाद NIFTY और सेंसेक्स थोड़ा सुधार के साथ बंद हुए Nifty 24 अंक बढ़कर 25541 तो सेंसेक्स 90 अंक बढ़कर बंद हुआ।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe