जिला स्तरीय नार्को को- ऑर्डिनेशन ( Ncord) समिति की समीक्षा बैठक संपन्न ।
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
दिनांक 16.07.2025 को समाहरणालय स्थित सभागार मे जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा मुकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता मे जिला स्तरीय नार्को को- ऑर्डिनेशन ( Ncord) समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को नशा मुक्ति अभियान के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया गया। बैठक के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी की प्रवृत्तियों के बारे में सूचना एकत्र करने संबंधी निर्देश पुलिस अधीक्षक गोड्डा एवं पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा, गोड्डा को दिया गया।उपायुक्त ने बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, गोड्डा को निर्देश दिया कि गुरु गोष्ठी में प्रधानाध्यापक और सीआरपी के माध्यम से पंपलेट का वितरण करा कर नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जिले के सभी स्कूलों, शिक्षक संस्थानों एवं कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाकर छात्र एवं छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं बुराइयों के बारे में जागरूक करें वही उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में हो रही अफीम, गांजा की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए समय-समय पर औचक निरिक्षण कर अवैध पदार्थों की खेती तथा उसके परिचालन में संलिप्त लोगो पर नियमसंगत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। आगे उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक, गोड्डा को निर्देश दिया कि प्रत्येक स्कूल के प्रत्येक कक्षा में सप्ताह में एक दिन एक शिक्षक 15 मिनट छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं बुराइयों के संबंध में जानकारी दें, ऐसी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रत्येक माह समिति के समक्ष जागरूकता अभियान प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगें एवं कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा सहित फोटोग्राफ उपलब्ध करवा कर जिला जनसंपर्क कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया ताकि इस तरह के कार्यक्रम का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार हो सके एवं समाज के लोगों को नशे के सेवन से शरीर एवं परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जा सके।
जिला शिक्षा अधीक्षक गोड्डा को जिले के सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में नशा निरोधक जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाने एवं सभी हाई स्कूलों के 500 मीटर दूरी के क्षेत्र में अवस्थित दुकानों /शिक्षण संस्थानों / भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र जहां नशे से संबंधित पदार्थ मिलते हों वैसे जगहों पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं महागामा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत अंचल अधिकारी के माध्यम से औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।समाज कल्याण पदाधिकारी को जिले में व्यापक स्तर से नशीले पदार्थ एवं नशीले दवाओं के नुकसान के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 एस सी शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।