डीएम के आदेश पर अवैध कब्जा किया गया सरकारी चक मार्ग खुलवाया गया।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
जनपद हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र के ग्राम बैसनपुरवा में राजस्व टीम व पुलिस की मौजूदगी में सरकारी चक मार्ग पर जेसीबी की मदद से मिट्टी कार्य कराया गया और अवैध कब्जे हटाए गए।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरदोई जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर बाबटमऊ ग्राम सभा में सरकारी चक मार्ग को कब्जा मुक्त कराने का अभियान चलाया गया। जिसमें बैसनपुरवा गांव में जेसीबी की मदद से चक मार्ग पर मिट्टी डालकर गड्डा मुक्त कराया गया और अवैध कब्जा हटाये गये। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि दुबारा चक मार्ग पर अवैध कब्जा किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा।इस अभियान का नेतृत्व राजस्व एवं प्रभारी नायब तहसीलदार यशवंत सिंह राजस्व निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह क्षेत्रीय लेखपाल अंकित सिंह व अभिषेक यादव व प्रधान पति शिवमोहन राठौर पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बालेन्द्र कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय उपनिरीक्षक संतोष पासवान, व शिवम् कनौजिया सहित पुलिस बल मौजूद रहे तथा ग्राम लसगरीपुर एवं खालेपुरवा के मध्य नाली विवाद लगभग 11 वर्ष से विवादित था जिसका राजस्व एवं पुलिस टीम की मौजूदगी में नाली खुलवाकर कब्जा मुक्त कराया गया एवं लक्ष्मनपुरवा में खलिहान की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया इस दौरान अतिक्रमण हटाने के अभियान को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी रही। तहसील और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर तैनात रहे।