शारदा नहर में पैर धोने गये युवक की फिसल कर डूबने से हुई मौत तलाश जारी।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावां,हरदोई थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ शारदा नहर में पैर धोने गये युवक की फिसलने से डूब कर हुईं मौत।जानकारी के अनुसार तेंदुआ गांव निवासी 24 वर्षीय युवक पियूष उर्फ अंशू वर्मा पुत्र अवधेश दोपहर अपने ताऊ सुभाष के खेत पर धान के लिए पलेवा कर रहे फंसे ट्रैक्टर को निकलवा कर पास में गुजर रही गोसवा नहर पर हाथ पैर धोने लगा अचानक बैलेंस बिगड़ जाने से नहर में गिर कर डूब गया। साथ में गया युवक दूर खड़ा था जब उसने उसको डूबते देखा तो उसके शोर मचाने पर भीड़ जमा हो गई। थोड़ी ही दूर पर उसके गांव में परिजनों को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे परिजन व क्षेत्रीय तैराकों ने रस्सी डालकर खोज बीन शुरू कर दी। दोपहर करीब एक बजे घटी घटना शाम तक युवक का कहीं पता नहीं चल पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए एनडीआरएफ टीम को सूचना दे दी और बिलग्राम स्थित राजघाट से गोताखोरों को बुलवाया गया।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बिलग्राम राजस्व विभाग टीम बिलग्राम पीएसी बल थानाध्यक्ष मल्लावां पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे समाचार लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल पाया था।