दलित महिला की हत्या से सनसनी, खेत में मिला क्षत-विक्षत शव, जांच में जुटी पुलिस
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
माधौगंझहरदोई- जिले में एक बार फिर मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। माधौगंज थाना क्षेत्र के गौरा रोड पर सोमवार सुबह दलित महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में मिलने से हड़कंप मच गया।महिला की पहचान रानी उर्फ राधा पत्नी राम औतार उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम इक्सइया, थाना माधौगंज के रूप में हुई है जानकारी के अनुसार, महिला रविवार सुबह करीब 9 बजे सण्डीला के सिंह अस्पताल अपने भतीजे को देखने गई थी, जिसका ऑपरेशन हुआ था। लौटते समय पति राम औतार से बघौली तक मोबाइल पर बात हुई थी, उसके बाद संपर्क टूट गया।
सोमवार सुबह पढरा लखनपुर गांव के पास खेतों के चकमार्ग में उसका शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई महिला का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था और चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। शव के पास उसकी चप्पलें पड़ी मिलीं जबकि मोबाइल फोन, पर्स और आधार कार्ड गायब थे। इससे लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है मृतका के सात बच्चे हैं, दो बेटे और पांच बेटियां। इनमें चार बेटियों की शादी हो चुकी है। पति राम औतार खेती-किसानी करते हैं।घटना स्थल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर विमला गेस्ट हाउस है, जबकि मृतका का गांव लगभग एक किलोमीटर दूर है थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस हर एंगल से इस हत्या की जांच में जुटी है। ग्रामीणों ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।