*संवाददाता रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077*
*जनपद हापुड़ में लेखपाल द्वारा जहर खाकर आत्महत्या किए जाने के विरोध में लेखपालों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
फर्रुखाबाद तहसील सदर में लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा के नेतृत्व में पहुंचे लेखपालों ने सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी की दंडात्मक कार्रवाई से परेशान लेखपाल की तनाव में मौत हो जाने के विरोध में लेखपालों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सदर सनी कनौजिया को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी द्वारा अधीनस्थ के प्रति अपमानजनक एवं दमनात्मक व्यवहार एवं बिना जांच के ही झूठी शिकायत पर उत्पीड़नात्मक कारवाई के तनाव में लेखपाल श्री सुभाष मीणा की मृत्यु हो गई है। इस हृदयविदारक घटना से प्रदेश के समस्त लेखपाल आहत हैं।निवेदन किया है कि आजकल कुछ अधिकारियों में सोशल मीडिया/प्रिंट मीडिया एवं आम जनता के मध्य पब्लिसिटी पाने की इच्छा के कारण बैठक/तहसील दिवस/थाना समाधान दिवस/ग्राम चौपाल के दौरान अधीनस्थ को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने एवं दंडित करने की प्रवृत्ति बढ रही है जिससे कर्मचारी तनाव/डिप्रेशन के मध्य नौकरी कर रहे हैं। नौकरी में बढ़ते कार्य के दबाव के साथ ही अधिकारियों के व्यवहार के कारण जहां कर्मचारियों का स्वास्थ एवं पारिवारिक जीवन बिगड़ रहा है, वहीं शासकीय कार्य सम्पादन में भी श्रम के सापेक्ष आउट पुट अच्छा प्राप्त नहीं होता है। मा० मुख्य सचिव महोदय के निर्देशो का अनुपालन नहीं किया जा रहा है जिनके अनुसार कर्मचारी समस्याओं के सम्बंध में संगठन पदाधिकारियों के साथ प्रति माह बैठक किए जाने का प्रावधान है। संवादीहनता एवं संवेदनहीनता के कारण ऐसी घटनाए घटित होती है।
मा० महोदय द्वारा हापुड़ की घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं जिससे कर्मचारियों में न्याय की आशा बढ़ी है।महोदय से निवेदन है कि-
1. मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
2. मृतक आश्रित को योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ति तत्काल की जाएं।
3. जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त कर दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए।
समस्त अधिकारियों को अधीनस्थ के साथ मानवीय एवं सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश निर्गत किए जाएं। मा० मुख्य सचिव महोदय द्वारा निर्गत शासनादेशो, जिनमे समस्त प्रांतीय, मण्डलीय, जनपदीय, तहसील स्तरीय अधिकारियों को प्रति माह कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कर्मचारी समस्याओं को सुनने एवं समाधान करने के निर्देश निर्गत किए गये है, का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश निर्गत करने की कृपा करे।