स्क्रिप्ट- सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
स्लग- 30 जुलाई को प्रयागराज में होगी किसानों की महापंचायत,ब्रिटिश हुकूमत जैसी सरकार को सिखाएंगे सबक-प्रदेश प्रभारी अनुज सिंह
एंकर- उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले के नहर कालोनी में आज भाकियू टिकैत गुट के सैकड़ो की संख्या में पहुंचे किसानों ने
30 जुलाई को प्रयागराज में होने वाली महापंचायत को लेकर समीक्षा बैठक किया जिसमें पहुंचे प्रदेश प्रभारी अनुज सिंह ने सरकार की तुलना ब्रिटिश हुकूमत से करते हुवे उसे सबक सिखाने की कही बात वंही प्रयागराज में होने वाली महापंचायत में किसानों को लेकर जाने पर हुई चर्चा तो महापंचायत के माध्यम में सरकार और नौकरशाहों को ब्रिटिश हुकूमत की तरह से समझाने के लिए प्रयागराज में 30 जुलाई को बड़े स्तर में प्रदर्शन कर महापंचायत के माध्यम से सरकार को जगाने का काम करेंगे । सरकार किसानों को लाइट पानी, खाद बीज नही दे पा रही है। जिसके लिए किसान परेशान है।निजीकरण को लेकर कहा कि विद्युत का निजीकरण होने से किसानों को महंगी लाइट मिलेगी। पहले से घाटे को खेती करने वाला किसान और बर्बाद हो जाएगा जिसके लिए नौकरशाह और सरकार को सबक सिखाने को लेकर महापंचायत के माध्यम से मांग पूरी की जाएगी। जहां राकेश टिकैत मौजूद रहेंगे।
बाइट- अनुज सिंह, प्रदेश प्रभारी