Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ठाकुरगंगटी: सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

 सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन।


ठाकुरगंगटी झारखंड

राजकुमार किशोर

सशक्त पंचायत नेत्री" अभियान अंतर्गत निर्वाचित महिला मुखियाओं को सशक्त और दक्ष नेतृत्वकर्ता के रूप में तैयार करने के उद्देश्य से आज दिनांक 16.07.2025 को जिलादंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दुबे, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार एवं सम्मानित मुखियागण के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव ने कहा कि पंचायत राज निदेशालय, झारखंड द्वारा रिवेम्प्ड आरजीसीए योजना अंतर्गत सभी महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों को सशक्त पंचायत – नेत्री अभियान के विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, साथ ही सभी निर्वाचित महिला मुखियाओं को दिनांक 17 जुलाई को देवघर में प्रशिक्षण दिया जाना है जिसका उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी है उन्होंने कहा कि सशक्त महिला का सशक्त और प्रगतिशील समाज के निर्माण में सराहनीय योगदान है 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आत्मविश्वासपूर्वक भाग लेने और अपने तथा अपने समुदाय से जुड़े मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से उठाने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है. जब तक महिलाएं सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व नहीं निभाती, तब तक सच्चे मायनों में सशक्तिकरण संभव नहीं है. सशक्त महिला पंचायत नेतृत्व अभियान का उद्देश्य स्थानीय स्वशासन में महिला नेताओं को सशक्त करना और उनके नेतृत्व को नई ऊंचाई देना है. इसके साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा पोषण, जल और स्वच्छता जैसे प्राथमिक विषयों को प्राथमिकता देकर स्थानीय शासन की गुणवत्ता और समावेशिता को बेहतर बनाना है।उपायुक्त के द्वारा जिले में चलाए जा रहे योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर उपस्थित मुखिया गण के समक्ष महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई।कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दुबे ने कहा कि विगत वर्षों में सामाजिक एवं राजनीतिक दोनों घटकों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है।

 


उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग में जो भी फंड आते हैं उसे कैसे धरातल पर उतरना है, समाज के सभी लोगों को उसका लाभ कैसे मिले, रेवेन्यू का निर्माण कैसे हो इसकी कार्य योजना तैयार करें एवं देवघर में आयोजित ट्रेनिंग में इसके बारे में अवश्य जानकारी प्राप्त करें ।कार्यशाला में उपरोक्त के अलावा जिले के सभी मुखियागण उपस्थित रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe