राशन वितरण करने गया ट्रक दाने बाबा पास पलटा आधा दर्जन लोग घायल।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
मल्लावां हरदोई थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद सुमेरपुर मार्ग पर एक ट्रक कोटेदारों का राशन लेकर जा रहा था। सड़क किनारे दाने बाबा के पास एक ट्रैक्टर को साइड देने के चक्कर में उसी स्थान पर पलट गया जिसमें बैठे सात लोग घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर को साइड देने के चक्कर में ट्रक कच्चे रास्ते में चला गया जिससे उसका पहिया धंसने से सड़क की साइड में पलट गया। ट्रक चालक राजेश मुनीम पवन पिंटू राजेश सनीश पल्लेदार और हनीफ घायल हो गये।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सभी घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया और पुलिस को सूचना दी। चालक राजेश व पवन को हरदोई अस्पताल के लिए भेजा। गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक मालिक और राशन ठेकेदार को सूचना दी। ट्रक में सुमेरपुर लक्षीपुर शाहपुर पवार मेहंदीपुर दाउदपुर गांव के कोटेदारों का राशन लदा हुआ था जिसे पल्लेदारो की सहायता से खाली कराया गया।