*छत्तीसगढ़ शासन की मनसा एक पेड़ मां के नाम प्रायोजित शासकीय स्कूलों में बच्चों और शिक्षक द्वारा लगाते दिख रहे हैं*
*रिपोर्टर -उत्तम बनिक पखांजूर*
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ताड़वायली में स्कूल प्रबंधन के सहयोग से बृहस्पतिवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंच श्रीमती सायदो बाई वड्डे एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्तु कोवाची रहे।
प्रधान अध्यापक रमेश टंडन एवं शिक्षक अशोक मृधा ने बताया कि फलदार पौधे को स्कूल परिसर में लगाकर स्कूल परिवार द्वारा उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्तु कोवाची ने विद्यार्थियों से कहा कि सभी को इस अभियान में अपनी जिम्मेदारी निभानी है सभी को अपने खेत घर की बाड़ी में एक-एक वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प जरूर ले।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर बच्चों के माताएं,स्कूल के बच्चे,
पंच श्रीमती सायदो बाई वड्डे,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्तु कोवाची,प्रधान अध्यापक रमेश टंडन,शिक्षक अशोक मृधा,शिक्षिका श्रीमती भारती शोरी, शिक्षक श्याम लाल मंडावी,जयसिंह मंडावी एवं रसोईया सुश्री सपना कोवाची आदि मौजूद रहे।