Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ठाकुरगंगटी: आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश।गांधी मैदान, गोड्डा में होगा ध्वजारोहण/मुख्य कार्यक्रम

 आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश।गांधी मैदान, गोड्डा में होगा ध्वजारोहण/मुख्य कार्यक्रम।


ठाकुरगंगटी झारखंड

राजकुमार किशोर

 दिनांक 23.07.2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में जिलादंडाधिकारी सह उपायुक्त गोड्डा श्रीमती अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री मुकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम, मुख्य समारोह स्थल पर मंच का निर्माण, मुख्य समारोह स्थल के मंच पर बैठने की व्यवस्था महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण , मुख्य समारोह स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड का प्रकाशन एवं वितरण, प्रभातफेरी ,परेड का आयोजन, राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास, स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद जवान के आश्रितों को सम्मानित, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित, मुख्य समारोह स्थल पर अग्निशमन की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था/ विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को इसकी तैयारी करने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए।*

10 अगस्त से होगा परेड का पूर्वाभ्यास- बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 10 अगस्त पूर्वाह्न 07:00 बजे से परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर आरंभ किए जाएंगे। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सर्जेंट मेजर से विचार-विमर्श की गई । उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुड सेमेरिटन ( सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति), विभिन्न स्कूलों के शिक्षक एवं आंगनबाड़ी की सेविकाएं सहित अन्य कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाएंगे।*

बैठक के दौरान आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा के द्वारा विधि व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त को लेकर परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर होगा। उनके द्वारा विधि व्यवस्था संधारण समेत कई बिंदओं पर भी चर्चा की गई एवं जरूरी दिशा -निर्देश दिए गए। उक्त बैठक के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कमिटी के सदस्यों के द्वारा अपनी राय प्रकट की गई,एवं उनके द्वारा दिए गए सुझाव को उपायुक्त के द्वारा सुनकर त्रुटियों मे सुधार लाने के निर्देश दिए गए। बैठक का संचालन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ,गोड्डा रितेश जयसवाल के द्वारा किया गया। मौके पर उपविकास आयुक्त गोड्डा दीपक कुमार दूबे अपर समाहर्ता ,गोड्डा प्रेमलता मुर्मू अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी जिला नजारत उप समाहर्ता सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, गोड्डा पूर्णिमा कुमारी, नगर प्रशासक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा आशीष कुमार, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, कांग्रेस महिला सचिव श्रीमती बिंदु मंडल, बीस सूत्री उपाध्यक्षा श्रीमती बिंदु मंडल, पोडैयाहाट विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पंडित, झामुमो जिलाध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल, गोला फेंक के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट पवन कुमार सिंह, जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, राष्ट्रीय विभूति मंच सचिव राजेश झा, झारखंड राज्य दिव्यांग क्रिकेट संघ के महासचिव मनीष कुमार सिंह, एवं राष्ट्रीय नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe