डंपर के नीचे सिपाही की पत्नी की हुई मौत साले ने बहनोई पर लगाया आरोप।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावां हरदोई डंपर के नीचे सिपाही की पत्नी की मोटरसाइकिल से गिरकर हुई मौत साले ने बहनोई पर बहन की मौत का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार विकास ठाकुर ने स्थानीय थाना मल्लावा पर प्रार्थना पत्र देकर कहा कि शिव प्रताप सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी छतनापुर तिर्वा कन्नौज जो पुलिस में सीतापुर पुलिस लाइन में नौकरी करते थे 3 दिन पहले मेरी बहन लक्ष्मी सिंह को लेकर घर आए थे मारापीटा भी था और यह भी धमकी दी थी कि तुम्हें मैं जान से मार दूंगा
उन्होंने सीतापुर जाते समय तिर्वा मटिया मऊ मार्ग पन्नारे बाबा देव दरबार के निकट डंपर को क्रॉस कर रहे थे उस समय मेरी बहन को मार डालने की नीयत से डंपर के नीचे मोटरसाइकिल अनियंत्रित कर दी जिससे मेरी बहन डंपर के पहिए के नीचे दबकर मौके पर मौत हो गई इस मृत्यु का कारण मेरे बहनोई शिव प्रताप सिंह हैं और इसके पीछे दो तिरवा की लड़की है जिनका नाम गौरी ठाकुर व शिखा ठाकुर जो मेरे बहनोई शिव प्रताप सिंह से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग में लिप्त है 4 साल शादी हो जाने के बाद भी मेरी बहन को कभी उन्होंने सही सलामत नहीं रखा मारपीट ही करते रहे और हमेशा मार डालने की धमकी देते रहे उन दोनों लड़कियों के चक्कर में उनकी साजिश से मेरे बहनोई ने मेरी बहन लक्ष्मी सिंह को जानबूझकर कर मार दिया हैइस मौत का कारण सिर्फ मेरे बहनोई और दोनों लड़कियां गौरी ठाकुर एवं शिखा ठाकुर है एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।