ब्रेकिंग कासगंज
रिपोर्ट जितेंद्र सिंह कासगंज
7417195270
प्राथमिक विद्यालय चकपहाड़ा की बालिका हुई बेहोश, बिजली की कटौती के बीच भीषण गर्मी से अकुलाए बच्चे
पटियाली। शुक्रवार को भीषण गर्मी से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ तो वही परिषदीय स्कूलों के बच्चे भी गर्मी से अकुला गए आपको बता दें पटियाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चक पहाड़ा में एक बालिका गर्मी से बेहोश हो गई विद्यालय के अध्यापकों में अफरा तफरी मच गई आनन फानन में परिजनों को खबर दी गई परिजनों के भी होश फाख्ता हो गए विद्यालय में कार्यरत शिक्षक बालिका को बेहोश अवस्था में डॉक्टर के पास लेकर गए दवा दिलाने के बाद शिक्षकों ने बालिका को उसके घर छोड़ दिया। पटियाली क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में जहां बिजली का संकट है वहीं दूसरी ओर वोल्टेज भी कम रहते हैं जिससे बच्चों सहित स्कूल के अध्यापकों को भी असुविधा होती है।