*स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ को देश में तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने महापौर को दी बधाई*
ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में लखनऊ को देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री ने बधाई दी। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर लखनऊ नगर की ओर से हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद प्रकट किया।महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन और निरंतर सहयोग से लखनऊ एक स्वच्छ, सुंदर, स्मार्ट और समृद्ध शहर के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है। यह सम्मान केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि हम सभी के लिए प्रेरणा है कि हम अपने शहर को साफ़ और व्यवस्थित बनाए रखने में निरंतर योगदान दें।
इस अवसर पर नगर निगम लखनऊ के वरिष्ठ पार्षद रंजीत सिंह, सौरभ सिंह मोनू, नगर आयुक्त गौरव कुमार एवं अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव भी उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री को स्वच्छता में मिली इस उपलब्धि की जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया।