25 हजार रुपए रिश्वत के संग करछना थाने के दारोगा अभिनव सिंह यादव एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़े
ब्यूरो रिपोर्ट
*विवेचना के दौरान धारा कम करने तथा कुछ आरोपियों का नाम मुकदमें से निकालने के बदले लिए गए 25 हजार रुपए रिश्वत की रकम के संग करछना थाने के दारोगा अभिनव सिंह यादव एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़े*।