ब्यूरो रिपोर्ट
नहीं रहे सऊदी अरब के स्लीपिंग प्रिंस....
नई दिल्ली
सऊदी अरब के स्लीपिंग प्रिंस अल वालिद का आज देहांत हो गया. 2005 में कार एक्सीडेंट के बाद वह कोमा में चले गए. तब से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. पिता ने लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने से इंकार कर दिया था.पिता ने अमरीका और स्पेन के बड़े बड़े डाक्टरों से प्रिंस का इलाज कराया और दो दशकों तक बेटे का ख्याल रखा. कोई भी कोशिश काम नहीं आई और डाक्टरों ने आज स्लीपिंग प्रिंस को डेड प्रिंस घोषित कर दिया...