ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बिजली विभाग की समीक्षा बैठक, ट्रिपिंग ओवरबिलिंग अनावश्यक बर्दाश्त नहीं की जाएगी
विभाग की समीक्षा के दौरान दिखे मुख्यमंत्री के सख्त तेवर
ट्रिपिंग ओवरबिलिंग अनावश्यक बर्दाश्त नहीं की जाएगी -योगी
न पैसे की कमी न बिजली की कमी न ही संसाधन की कमी - सीएम योगी
अधिकारियों के सीएम ने कसे पेंच व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगी कार्रवाई
सीएम ने लिया फील्ड रियल्टी का लेखा जोखा
बिजली सेवा नहीं आम नागरिक की जरूरत है - सीएम योगी
आम नागरिक की जरूरत न पूरी होने पर होगी कार्रवाई - सीएम
जून माह में रिकॉर्ड 31486 मेगावाट मांग पूरी की गई
हर उपभोक्ता को सही बिल मिले - सीएम
फॉल्स बिलिंग पर संबंधित लोगों पर होगी कार्रवाई - सीएम
लाइन लॉस कम ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने के निर्देश
स्मार्ट मीटरिंग को ब्लॉक स्तर पर विस्तार दिया जाए
सम्राट मीटरिंग का लाख 31 लाख उपभोक्ताओं को मिल रहा
घाटमपुर,खुर्जा,पनकी, मेजा की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़कर 16000 मेगावाट से अधिक होगी
सभी ट्यूबवेलों को सौर ऊर्जा से जोड़ने के निर्देश
शहरी क्षेत्रों को 24 घंटे,तहसील स्तर पर 21.5घंटे ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे मिल रही बिजली - सीएम
जहां जहां जरूरत हो वहां ट्रांसफार्मरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश जारी
सीएम ने दिया किसानों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना से जोड़ने के निर्देश
जिससे कृषि कार्यों में किसानों को मिले मदद - सीएम योगी
जिससे किसानों को पारम्परिक ऊर्जा पर निर्भरता कम हो - सीएम योगी
आम जनता की समस्या का निराकरण सरकार की प्राथमिकता - सीएम योगी
सरकार की प्राथमिकता के अनुसार जनहित में काम न करने वालो पर होगी कार्रवाई