हनुमानगढ़ । राजरतन पारीक । 16.07.2025.
एसपी हरी शंकर ने किया “ए” श्रेणी नाकाबंदी का निरीक्षण
एंकर - खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार जिला हनुमानगढ़ में आज प्रात: 4 बजे से 6 बजे (02 घंटे) तक “ए” श्रेणी नाकाबंदी की गई । नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की गहनतापूर्वक तलाशी ली जाकर वाहन के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस आदि चेक किए गए तथा यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही को गई।
एसपी हरी शंकर द्वारा हनुमानगढ़ जक्शन, टाउन, रावतसर, पीलीबंगा थाना क्षेत्रो के नाकाबंदी पॉइंट पर जाकर निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित अधिकारीगणों एव स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान संबंधित वृत्ताधिकारी एव थानाधिकारी भी मौजूद रहे।
राजरतन पारीक
हनुमानगढ़ - 9828214570