मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
हरदोई,विवेकानंद सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों की तार फेंसिंग का कार्य जल्द कराया जाये।सौर ऊर्जा का कार्य भी जल्द कराया जाये। मिशन कायाकल्प के सभी बिन्दुओं पर संतृप्तीकरण के लिए गंभीरता से कार्य किया जाये। बच्चों को निपुण बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाएं। सभी विकास खण्डो में सपोर्टिंव सुपरविजन सुनिश्चित किया जाये। सभी विद्यालयों में नियमित सफाई करायी जाये।
विद्यालयों के मर्जर के उपरांत खाली हुए विद्यालयों को आँगनबाड़ी को हैण्डओवर किया जाये। यदि भवन जर्ज़र हो तो हैण्डओवर न किया जाये। बैठक में एबीएसए हरियावां की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने एक दिन का वेतन रोकने व कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बीआरसी पर 21 जुलाई से 25 जुलाई तक लगने वाले आधार कैम्प के बारे में बच्चों के अभिभावकों को सूचित किया जाये।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।