Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हनुमानगढ़: परलीका में मनरेगा मेट को निलंबित करने का मामला, ब्लैकलिस्ट होकर देश भर में चर्चित हो गया 'बिरजो मेट', अभी बहाल नहीं


हनुमानगढ़ । राजरतन पारीक । 29.07.2025.

परलीका में मनरेगा मेट को निलंबित करने का मामला, ब्लैकलिस्ट होकर देश भर में चर्चित हो गया 'बिरजो मेट', अभी बहाल नहीं


एंकर - खबर हनुमानगढ़ के नोहर से हैं जहां परलीका गांव का बिरजों मेट काफी चर्चा में हैं। आपकों बता दें कि पंचायत समिति नोहर के सहायक अभियंता ने बिरजों मेट को कार्य में लापरवाही व अनियमितता के आरोप लगाते हुए उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया था। पंचायतीराज विभाग की ओर से क्षेत्र के बिरजो मेट को हटाने के बाद मामला काफी चर्चित हो गया है। बिरजो मेट के नाम से से वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं। 


परलीका गांव में मनरेगा में काम करने वाले इस मेट को हटाने के बाद कुछ श्रमिक इसके पक्ष में उतर गए हैं। जानकारी के अनुसार 18 जुलाई प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यों की जांच की गई थी। इस दौरान मस्टरोल की जांच की गई तो इसमें को कुछ अनियमितता मिली। इसके बाद मैट को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया। बाद में इस कार्रवाई के विरोध में कुछ मनरेगा श्रमिक भी आ गए। 21 जुलाई को अटल सेवा केंद्र पर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान राजस्थानी भाषा में 'म्हानै तो बिरजो मेट ही चाहिजै' गीत संबंधित वीडियो भी खूब वायरल हुए।


 ब्लैक लिस्टेड किए गए मेट बृजलाल (बिरजो) के अनुसार प्रदर्शन के बाद उपस्थित अधिकारियों द्वारा दस अगस्त तक बहाल करने के मौखिक आदेश मुझे दिया गया है। हालांकि बहाल करने का आदेश जारी करने का लेकर जिला परिषद व पंचायत समिति के अधिकारी इनकार कर रहे हैं। नोहर पंचायत समिति के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार के अनुसार बृजलाल मेट को खाळों की सफाई करवाने का टॉस्क दिया गया था। कार्यों की जांच के दौरान दस प्रतिशत कार्य ही होना पाया गया। जबकि मस्टरोल में शत-प्रतिशत मजदूरों की हाजिरी लगाई गई थी। कारण पूछने पर मेट ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। टॉस्क अधूरा रहते हुए पूरी हाजिरी लगाने के चलते मेट को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। है। मेट को बहाल करने की अब तक कोई जानकारी नहीं है।



राजरतन पारीक 


हनुमानगढ़ - 9828214570

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe