Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हनुमानगढ़: चिट्टा बरामदगी मामले में 3 वर्ष से फरार 5 हजार का ईनामी गिरफ्तार, उज्जैन में साधु बनकर रह रहा था

 हनुमानगढ़ । राजरतन पारीक । 29.07.2025.

बरामदगी मामले में 3 वर्ष से फरार 5 हजार का ईनामी गिरफ्तार, उज्जैन में साधु बनकर रह रहा था


एंकर - खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां टाउन पुलिस ने 115 ग्राम हेरोइन जब्ती मामले में करीब तीन वर्ष से फरार चल रहे 5000 रुपए के इनामी सप्लायर पूर्णराम उर्फ पूर्ण अघोरी को उज्जैन से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए नाम-पता और हुलिया बदलकर साधु का रूप धारण कर लिया था और महाकाल मंदिर, उज्जैन में पूजा-पाठ करने लगा था। 

एसपी हरीशंकर ने बताया कि गत 14 मार्च 2023 को हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने आरोपी नवीन कुमार, ताराचंद और सुरेन्द्र उर्फ छिन्दा को 115 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह मादक पदार्थ उन्होंने विजयनगर निवासी पूर्णराम शर्मा से खरीदा था। तभी से आरोपी की तलाश की जा रही थी। पूर्णराम गिरफ्तारी के डर से विजयनगर से फरार होकर उज्जैन पहुंचा और वहां साधु भेष में 'पूर्ण अघोरी' के नाम से महाकाल मंदिर में रहने लगा। इसके बाद वह तारापीठ (पश्चिम बंगाल), कामाख्या (गुवाहाटी), काशी और काल भैरव मंदिर जैसे स्थानों पर साधना करता रहा। कुछ समय बाद वह फिर से उज्जैन आकर रहने लगा। पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार किया।


 आरोपी पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज हैं और वह श्रीगंगानगर जिले के कई मामलों में वांछित था। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई ज्योति, कांस्टेबल पवन कुमार व रोहताश की सक्रियता से यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।



राजरतन पारीक 


हनुमानगढ़ - 9828214570

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe